पिथौरागढ़: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर ने पेपर लीक मामले को लेकर सरकार और आयोग पर गंभीर आरोप लगाए
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई पटवारी और वीडीओ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर रविवार शाम 7:00 बजे उत्तराखंड सरकार और आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से पेपर चोरी कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।