झींकपानी: झींकपानी-जैतगढ़ मार्ग पर डीजल टैंकर पलटा, हजारों लीटर डीजल बहा, बड़ा हादसा टला
मंगलवार सुबह को डीजल टैकर पलटने की खबर जैसे ही फैली गाँव से लोग देगची, बाल्टी ड्रम, बोतल सहित अन्य बर्तनो को ले कर दुर्घटनास्थल पहुंच सड़क व खेतो मे बहे डीजल को लूटने लगे, घटना की खबर सुनते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुचे और तेल भरने वालो पर कड़ाई से हटाया गया, किसी को भी डीजल बहे स्थल पर आने नहीं दिया गया जिससे बड़ी हादसा होने से बच गया,