खड्डा: सोहनरिया ढाला के पास मारुति की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, चालक मौके से फरार
कुशीनगर रविंद्रनगर धूस थाना क्षेत्र के सोहनरिया ढाला के पास सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार मारुति कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर धूस भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार अलग-अलग जगह से आ रहे थे।