मांट: बाढ़ से बर्बाद फसल का नहीं हो रहा सर्वे, मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी
Mat, Mathura | Sep 17, 2025 मांट:इस बार मथुरा में आई बाढ़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे बाढ़ उतरने के बाद मांट तहसील के ग्राम पंचायत रायपुर की सरदारी बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंची और मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की टीम अभी तक उनके गांव में सर्वे करने नहीं पहुंची