नीमडीह: सफेद पत्थर उत्खनन मामले में खनन विभाग की टीम ने झिमड़ी में किया निरीक्षण
सफेद पत्थर (क्वार्टजाईट) का अवैध उत्खनन की सूचना पर खनन विभाग की टीम ने नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमडी गांव में निरीक्षण किया,निरीक्षण में पत्थर उत्खनन का मामला सही पाया गया. गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ज्योतीशंकर सतपथी बताया कि उनके नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया.