टुंडी: दक्षिणी टुंडी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, टुंडी थाने में मामला दर्ज
Tundi, Dhanbad | Sep 16, 2025 टुंडी थाना अंतर्गत दक्षिणी टुंडी क्षेत्र स्थिति एक गांव के नाबालिक युवती के साथ टुंडी थाना के पूर्णाडीह केसका गांव निवासी समसुल शेख उर्फ बंगाली के 22 वर्षीय पुत्र ताहिर शेख द्वारा शादी करने की झांसा देकर यौन शोषण करने के एक मामला को लेकर नाबालिक युवती के परिजनों द्वारा टुंडी थाने में एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग कर की गई है। घटना के संबंध में बताया...