रसूलाबाद: रसूलाबाद विषधन मार्ग पर ईंटों से लदी ट्रॉली से टकराई बाइक, तीन घायल, सीएचसी में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
रसूलाबाद क्षेत्र के कछवाहिन निवादा निवासी विश्वनाथ का 22 वर्षीय पुत्र पंकज,आकाश पुत्र प्रताप पाल व बृजेश पुत्र सेवा राम निवासी गाजियाबाद बोखरा एक ही बाइक से रसूलाबाद सामान लेने आ रहे थे। इसी दौरान विषधन रोड पर सड़क किनारे खड़ी ईंटों से लदी ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी रसूलाबाद लाया गया।