फतेहपुर: ललौली के दरौली में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रहा बुरा हाल
ललौली के दरौली निवासी रविकुमार पाल पुत्र स्व0 घसीटे लाल अपने 13 वर्षीय पुत्र महेन्द्र पाल उर्फ ऋषभ के साथ भेंड़ चराने गया था। बताते है कि इसी दौरान अचानक पानी गिरने लगा। जिससे बचने के लिए पिता पुत्र महुए के पेड़ के नीचे खडे हो गये। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और पेड़ में जा गिरी पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी।