अमरपुर में सनसनी: जैष्ठौर महादेव मंदिर की दान पेटी तोड़ने वाला चोर रंगे हाथों गिरफ्तार बाबा जेस्टठौर नाथ महादेव मंदिर में शनिवार को हुई चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। कटोरिया गांव निवासी मो. तवरेज मंदिर की तीन दान पेटियाँ तोड़कर उनमें रखी पूरी नकदी निकाल रहा था, तभी उसकी संदिग्ध हरकतों पर मंदिर समिति की नजर पड़ गई।