दारू और टाटीझरिया प्रखंड के कई इलाके लकड़बग्घे के आतंक से सहमा, उच्चाबेडा-गोधिया समेत कई गांवों में दहशत का माहौल। दारू के काबिलासी पंचायत अंतर्गत उच्चाबेड़ा और टाटीझरिया के गोधिया समेत आसपास के गांवों में लकड़बग्घे के लगातार हमलों के कारण भारी दहशत फैली हुई है। लकडबग्घे ने उच्चाबेड़ा में एक महिला और एक किशोरी और गोधिया मे दो महिला और एक वृद्ध पर हमला किया।