देबारी-काया नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिला है। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। सर्विस रोड न होने से 30 हजार से अधिक ग्रामीण प्रभावित हैं। जनप्रतिनिधियों व संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है।