सिकंदरपुर: एक ही युवती से प्रेम बना त्रासदी की वजह, विषाक्त पदार्थ खाने से एक युवक की मौत, नाबालिग की जान बची
तहसील क्षेत्र में प्रेम प्रसंग उस समय भयावह रूप ले बैठा, जब एक ही युवती से प्रेम करने की सच्चाई सामने आने पर दो युवक मानसिक रूप से टूट गए। गहरे तनाव में आकर दोनों ने अलग-अलग स्थानों पर विषाक्त पदार्थ खा लिया। इस दर्दनाक घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है।