बिजयनगर थाना पुलिस ने गत दिनों बिजयनगर थाना पुलिस के पुलिस वाहन 112 के चालक पर फायरिंग करने के मामले का बुधवार शाम 5 बजे खुलासा किया है।पुलिस वाहन चालक पर फायरिंग करने के आरोपी सूरज सिंह को गिरफ्तार किया।आरोपी को फिलहाल बापर्दा रखा है।9 दिसम्बर को पुलिस थाना बिजयनगर के वाहन 112 के चालक सीताराम पर रात्रि गश्त के दौरान अंधेरे में दो व्यक्ति ने फायरिंग की थीं।