डीग: जिले में रंग-बिरंगे घूंघट और उमंग से भरी साक्षरता परीक्षा, 18,991 ने बढ़ाया शिक्षा का कदम
Deeg, Bharatpur | Sep 21, 2025 शिक्षा के प्रति जागरूकता और उत्साह का अनूठा नजारा रविवार को जिलेभर में देखने को मिला। प्रथम बेसिक साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा के लिए 208 परीक्षा केंद्रों पर 18,991 नवसाक्षर परीक्षार्थी पहुंचे। इनमें 13,116 महिलाएं और 5,875 पुरुष शामिल रहे।