बागपत: बालैनी थाना क्षेत्र में मां के पास अनजान व्यक्तियों के आने का विरोध करने पर झूठा मुकदमा कराने का आरोप, SP से की शिकायत
Baghpat, Bagpat | Sep 15, 2025 सोमवार को करीब साढे 11 बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के मुताबिक उनके पिता का निधन हो चुका है। पिता के निधन के बाद से माता के पास अन्य पुरुषों का आना जाना लगा रहता है। इसका विरोध करने पर माता ने उनके खिलाफ ही थाने में एक झूठा प्रार्थना पत्र देखकर मुकदमा दर्ज कर दिया। 10 सितंबर की रात्रि करीब दस बजे जब सभी बहन भाई घर में सो रहे थे।