बीकापुर: बीकापुर कोतवाली के बिलारी माफी में देर शाम सब्जी लेने गए युवक पर कार चढ़ाने में नाकाम चालक ने युवक पर झोंका फायर
घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी बाजार की है, जहां पर सोमवार की शाम करीब अयोध्या प्रयागराज हाईवे सड़क पर स्थित प्रेम सीड कंपनी के सामने सब्जी लेकर लौट रहे बिलारी माफी निवासी मुकेश विश्वकर्मा पर तेज रफ्तार कार सवार चढाने में नाकाम होने पर असलहे से मुकेश पर फायर झोक दिया, वही मुकेश और पीछे दुकनदार अमित गोली से बाल बाल बच गए, पुलिस जांच में जुटी है।