सेंधवा: तेंदुए का आतंक: 6 बकरियों का शिकार किया, हमला करने की आशंका
सेंधवा क्षेत्र के बड़ा पानी गांव में तेंदुए की मोमेंट से दहशत फैल गई है तेंदुए ने किस मंसाराम पटेल की 6 बकरियों को कि निशाना बनाया है इस घटना के बाद गांव के पटेल फलिया ग्रामीणों में भाई का माहौल है सूचना मिलते ही एसडीओ रेंजर सहित वन हमला मौके पर पहुंचा है वही जानवर की तलाश में जुड़ गया है तेंदुए होने की पुष्टि हुई है।