बामनवास: तहसील क्षेत्र बरनाला में 500 वर्ष पुराना घास भैरू बाबा का मेला हुआ आयोजन
तहसील बरनाला में स्थित घास भैरू बाबा का इतिहास लगभग 500 वर्ष पुराना माना जाता है।घास भैरू बाबा का इतिहास के बारे में कहा जाता है कि यह स्थान लगभग पाँच सौ साल पहले स्थापित हुआ था।उस समय गांव और आसपास के क्षेत्र में लोग अपने पशुधन और खेती की रक्षा के लिए किसी शक्ति की तलाश में थे।तब गांव में भैरव देव की घास स्वरूप में आराधना शुरू हुई, और घास के स्वरुप में आराध