संदेश: संदेश-अगिआंव प्रखंडों में घान की अच्छी पैदावार के बावजूद किसान परेशान, फसल का उचित मूल्य न मिलने से आर्थिक संकट मंडराया
आगिआंव-संदेश प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार हई है लेकिन इसके बावजूद किसान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।बाजार में धान की कीमतों में भारी गिरावट और बढती लागत के कारण किसानों में असंतोष है।किसानों का कहना है कि एक ओर खाद, बीज, कीटनाशक, डीजल और मजद्री की दरों में लगातार वृद्धिहो रही है, वहीं दूसरी आर धान का बाजार भाव काफी नीचे चला गया है।