शामली: शामली में कब्रिस्तान से पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, 502 ग्राम चरस बरामद
Shamli, Shamli | Sep 14, 2025 रविवार शाम करीब 6 बजे सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शामली कोतवाली पुलिस ने सरवरपीर रोड़ स्थित कब्रिस्तान से शामली के मोहल्ला पंसारियान निवासी शादाब पुत्र निसार को गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक मादक पदार्थ तस्कर है, जिसके पास से तलाशी में 502 ग्राम चरस बरामद हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।