जयसिंहपुर: पदारथपुर गौशाला पर पांच पशुओं में लंपी बीमारी का असर, चिकित्सक द्वारा इलाज जारी
पदारथपुर गौशाला पर मीडिया द्वारा सोमवार को दिन में लगभग 11:00 बजे खबर कवरेज करने के दौरान यह देखने को मिला कि वहां पर पांच पशुओं में लंपी बीमारी का असर दिखा जहां पर वहां मौजूद लोगों ने यह जानकारी दी की चिकित्सक ने बताया कि इन पशुओं को अलग करके रखा जाए नहीं तो अन्य पशुओं में भी बीमारी का असर फैलेगा ,वही बीमारी से पीड़ित पशुओं का इलाज ,,चल रहा है