जमुनहा: उल्टहवा पुल के पास धसी सड़क के कारण भिनगा से जमुनहा और बहराइच मार्ग पर आवागमन बाधित, जेसीबी से मरम्मत कार्य जारी
श्रावस्ती मे दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जमुनहा बहराइच मार्ग उल्टहवा पुल के पास एक जगह सड़क धंस गई है। वहीं भिनगा से जमुनहा और जमुनहा से बहराइच का संपर्क मार्ग बाधित गया है।पुल के दोनों तरफ वाहनों को पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया है।छोटे वाहनों का वैकल्पिक रास्तों से आवागमन जारी हैं।जबकि जेसीबी की मदद से धसे सड़क का मरम्मत कार्य जारी है