मुरैना नगर: मुरैना: विवेकानंद कॉलोनी में प्रजापति समाज ने हर्षोल्लास से की गोवर्धन पूजा, जयघोषों से गूंजा इलाका!
मुरैना की विवेकानंद कॉलोनी में प्रजापति समाज ने गोवर्धन पूजा बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाई। भक्तों ने गोबर से भगवान गिरिराज की प्रतिमाएं बनाकर सामूहिक पूजा-अर्चना की और श्रीकृष्ण से सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। पूजा के बाद खीर-पूड़ी का भोग लगाया गया और जयघोष से पूरा इलाका भक्तिरस में डूब गया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी। पर्व प्रकृति, गौसेवा और कृतज्ञता का प्रतीक है।