सरधना: क्षेत्र के मशहूर अधिवक्ता और शायर तस्लीम अहमद खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कमरा नवाब का मामला
सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला कमरा नवाबान निवासी मशहूर अधिवक्ता और शायर तस्लीम अहमद खान का रविवार नमाज के लिए जाते वक्त अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया उनके निधन की खबर जैसे क्षेत्र में पहुंची तो क्षेत्र में मातम पसर गया, नगर के हजारों गण मान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर खिराजे अकीदत पेश की