बिलासपुर सदर: नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के गांव चलैली के शहीद सैनिक अजय ठाकुर (26) को सैंकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के गांव चलैली के शहीद सैनिक अजय ठाकुर (26) को सैंकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी। सोमवार सुबह के समय सैनिक अजय ठाकुर की पार्थिव शरीर पैतृक गांव चलैली पहुंचा तो पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया। वहीं, विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व विधायक रामलाल ठाकुर, पूर्व सैनिकों सहित अन्य ने इस सैनिक को श्रद्धाजंलि अर्पित की।