जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत चौर में अवैध चुलाई शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। प्राप्त सूचना के सत्यापन के उपरांत जाले थाना की पुलिस टीम ने बसंत चौर में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान मौके से लगभग 3000 लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा मौके पर ही उक्त अर्धनिर्मित शराब को विधिसम्मत तरीके से पूरी तरह विनष्ट कर दिया गया।