ताखा: ग्राम पंचायत कुदरैल में परिवार रजिस्टर विवाद सुलझा, ग्रामीणों के समर्थन से संजीव कुमार का नाम हुआ शामिल
Takha, Etawah | Nov 28, 2025 *ग्राम पंचायत कुदरैल में परिवार रजिस्टर विवाद सुलझा, ग्रामीणों के समर्थन से संजीव कुमार का नाम शामिल* कुदरैल (ताखा)। ग्राम पंचायत कुदरैल में लंबे समय से चले आ रहे परिवार रजिस्टर विवाद का शुक्रवार को ग्राम सभा की बैठक में सौहार्दपूर्ण ढंग से समाधान हो गया। ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार और पुलिस बल की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक संपन्न हुई