गोंडा मेडिकल कॉलेज मे चूहों व कुत्तों के वायरल वीडियो के बाद शासन की 5 सदस्यीय जांच कमेटी रविवार 12 बजे पहुंची। निदेशक डॉ. संदीपा श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने ऑर्थो वार्ड समेत अन्य वार्डो का निरीक्षण कर मरीजो से बातचीत की और व्यवस्थाओ मे सुधार के निर्देश दिए। नई बिल्डिंग मे शिफ्टिंग पर भी चर्चा हई। निदेशक ने बताया कि जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।