चंदिया: बांका रोड चांडिया के पास क्रूरता से बकरा-बकरी ले जा रहे ट्रक पर मामला दर्ज
Chandia, Umaria | Sep 28, 2025 दिनांक 28 सितंबर 2025 समय लगभग 11:00 मिली जानकारी के अनुसार बांका रोड चांडिया के पास में एक ट्रक में 280 बकरा बकरियों को ठूस कर क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था।जिससे आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदिया में अपराध दर्ज किया गया है।