देवेंद्र नगर जैन मंदिर परिसर में स्थित वर्धमान पब्लिक स्कूल में देवेंद्र नगर जैन मंदिर में शीत कालीन वाचना में रत गुरु आचार्य श्री 108 निर्भय सागर जी महराज के शिष्य द्वय मुनि श्री हेमदत्त सागर जी महराज और मुनि श्री इंद्र दत्त सागर जी महराज ने आज विद्यालय का भ्रमण किया।