झरपो निवासी का मोबाइल चोरी के बाद फोन-पे से 46 हजार की अवैध निकासी, पीडित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के झरपो निवासी सुरेश कुशवाहा पिता डिलो महतो मोबाइल चोरी और साइबर ठगी का शिकार हो गए। इस संबंध में उन्होंने टाटीझरिया थाने में बुधवार को शिकायत दर्ज कराया है। अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर फोनपे से 46 हजार रुपये की अवैध निकासी की है।