दमोह: अजमेरी हाल के पास कार से कुचलकर युवक की हत्या, तनाव के बाद आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन, पठानी मोहल्ला छावनी में तब्दील
दमोह शहर के अजमेरी हाल के सामने मुर्गे को लेकर विवाद के बाद आकिल खान के द्वारा राजेश रैकवार की कार से कुचलकर हत्या के मामले में आक्रोशित परिजनों ने शव घर पहुंचने के बाद आज शनिवार दोपहर 3 बजे प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते तनाव को देख पठानी मोहल्ला छावनी में तब्दील हो गया। जहां मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारीयो के आश्वाशन के बाद लोग माने।