पंचकूला: बूंगा धनीर गांव में लाचारी: नई मां को परिजन रात 11 बजे चारपाई पर 7 किलोमीटर दूर घर लेकर पहुंचे
पंचकूला जिला, जिसे प्रदेश सरकार एआई हब बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, उसी जिले के मोरनी क्षेत्र का बूंगा धनीर गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है। यहां हालात इतने बदतर हैं कि मातृत्व का सुख भी लाचारी के बोझ तले दब जाता है। गांव की एक प्रसूता महिला ने पंचकूला सिविल अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद डिस्चार्ज होकर देर रात मोरनी वापसी की।