उज्जैन शहर: उज्जैन: अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी, महिला अपने ढाई फीट के पति और बच्ची को एक साथ गोद में लेकर चलती है
उज्जैन में ढाई फीट हाइट के रोहित को पांच फीट लंबी लड़की टीना से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो घर से भागकर शादी कर ली। शहर के नईपैठ में रहने वाले 35 वर्षीय रोहित नागमोतिया जन्म से ही दिव्यांग हैं। उनकी लव स्टोरी की शुरुआत 2016-2018 के बीच हुई। दोनों में फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू हुई।एक ही समाज का होने के कारण कई बार कार्यक्रमों में मुलाक़ा