तखतपुर: तखतपुर पुलिस ने पॉकेटमारी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों के कब्जे से ₹18,000 बरामद
पाकेटमारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार तखतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 18 हजार बरामद बिलासपुर में 14 सितम्बर को रविवार शाम 4 बजे मण्डी चौक तखतपुर में स्वागत कार्यक्रम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर 42 हजार की पाकेटमारी हुई। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों प्रकाश संवरा और हीरू संवरा को गिरफ्तार कर 18 हजार रुपये बरामद किए। एक आरोपी फरार है।