पंडौल: मधुबनी में पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने 7 सड़कों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया
शनिवार दिन के 2:00 बजे से बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर महासेठ ने मधुबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 7 सड़कों का उद्घाटन किया है। जो 12.437 किलोमीटर है। जिसकी लागत ₹950.096 है। शिलान्यास और उद्घाटन को लेकर सभी जगह पहुंचने पर बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर महासेठ सहित अन्य राजद नेताओं को सम्मानित भी किया गया।