सिहावल: सीधी जिले में खाद्य सुविधा बेहतर करने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
Sihawal, Sidhi | Sep 15, 2025 सीधी जिले में खाद्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर के सीधी कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए जी पूरे मामले को लेकर जग देगा पुलिस बल तैनात किए गए और सुरक्षा के साथ लोगों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है।