पातेपुर बाजार में तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए PHC में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने शुक्रवार की देर शाम 7 बजे के करीब सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल चकनसीर गांव निवासी विपिन कुमार है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर चालक को थाने ले गई है।