हाटपिपल्या: खजुरिया बिना: CM जिस खेत का निरीक्षण करने वाले थे, उसमें 7 बीघा में ट्राली का तल भी नहीं भरा, वीडियो वायरल
हाटपिपल्या छेत्र में अतिवृष्टि और येलो मोजेक रोग से खराब हुई सोयाबीन का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 11 सितंबर को हाटपिपल्या आने वाले थे लेकिन सीएम का दौरा निरस्त हो गया वहीं अधिकारियों ने खजुरिया बिना में निरीक्षण के लिए जिस खेत को चिन्हित किया, उस खेत के सात बीघा सोयाबीन में ट्राली का तल भी नहीं भराया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है !