जैतपुर: केशवाही: भालू के हमले में महिला की मौत, शव के हुए कई टुकड़े, पोस्टमार्टम शुरू
कोशवाही भालू ने महिला पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया शव कई टुकड़ों में पुलिस ने जप्त कर शुक्रवार सुबह 7 बजे जैतपुर अस्पताल लाकर पी एम की कारवाही की प्रकिया शुरू करवा दी है। थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मवेशी चराने गई महिला पर भालू ने हमला किया था।