ग्राम हरराजपुरा में आबादी क्षेत्र के पास स्वीकृत की जा रही माईनिंग लीज को रूकवाने को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी दीपशिखा कालवी को सौंपे ज्ञापन में हरराजपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम हरराजपुरा की आबादी भूमि क्षेत्र के पास खनन कार्य होने के कारण मकानो वह मानव जीवन एवं जानवरों पर खनन कार्य