कहुआरा स्कूल परिसर में कूड़े-कचरे का अंबार, छात्रों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा! स्वच्छता व्यवस्था पर उठे सवाल।
<nis:link nis:type=tag nis:id=sonusinghjournalist nis:value=sonusinghjournalist nis:enabled=true nis:link/>
कहुआरा स्कूल परिसर में कूड़े-कचरे का अंबार, छात्रों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा कहुआरा स्थित विद्यालय परिसर में लंबे समय से कूड़ा-कचरा जमा होने से गंदगी फैल गई है। स्कूल के चारों ओर फैले कचरे से दुर्गंध उठ रही है, जिससे पठन-पाठन का माहौल प्रभावित हो रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गंदगी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग और विद्यालय प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बरसात के मौसम में कचरे के ढेर में मच्छरों और कीटों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा और भी बढ़ गया है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को रोज इसी गंदगी के बीच आना-जाना पड़ता है, जो स्वच्छता और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल परिसर की सफाई कराई जाए और कचरा निस्तारण की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।