नारासन: मंगलौर के पास पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे कार्तिक पुत्र संजय नाम के आरोपी को मंगलौर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल कार्तिक ने सोशल मीडिया पर बदमाशी की वीडियो डाली थी। जो कार्तिक को भारी पड़ गई है। पुलिस के द्वारा कार्तिक के पास से एक देसी तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।