खलीलाबाद: देवरिया चाईंकला मेंन रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव मर्चरी हाउस लाया गया
दुधारा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति को देवरिया चाईं कला मेंन रोड पर तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने रविवार की सायं ठोकर मार दी जिसे व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक का नाम नवाज शरीफ था।वहीं पोस्टमार्टम हेतु शव को खलीलाबाद के जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस सोमवार की दोपहर 12:00 बजे लाया गया होगा जहा शव का होगा पोस्टमार्टम।