बनखेड़ी: प्राथमिक शाला दहलवाड़ा कला में शिक्षकों ने पितृ के नाम स्कूल को दी सौगात, विद्यार्थियों के चेहरे खिले
बनखेड़ी। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं डीपीसी राजेश जायसवाल की पहल से “मातृ पितृ के नाम पर स्कूलों और विद्यार्थियों को उपहार” कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला दहलवाड़ा कला में भावनात्मक पल देखने को मिला।