महमूदाबाद: सदरपुर गोड़ैचा मार्ग शाहबाजपुर के पास तेज रफ्तार के भीषण एक्सीडेंट में कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल
थाना सदरपुर के गोड़ैचा से सदरपुर जाने वाले मार्ग पर शाहबाजपुर के पास भयानक सड़क हादसा। जिसमें तेज रफ्तार कर नियंत्रित होकर सांकेतिक पोल से टकराई कर के जगह-जगह उड़े पर खर्च 30 मीटर सड़क से दूर जाकर रुकी। वही कर में दो लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया मौके पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही।