तिर्वा: तिर्वा में धान क्रय केंद्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण, किसानों ने तौल न करने की की थी शिकायत
Tirwa, Kannauj | Nov 27, 2025 कन्नौज जिले के तिर्वा में स्थित मंडी समिति में स्थित सरकारी धान क्रय केंद्र का गुरुवार की दोपहर दो बजे एसडीएम राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण किसानों द्वारा आ रही शिकायतों के मद्देनजर किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि धान की खरीद मानकों के अनुसार हो रही है