गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत बामपाली के समीप ड्यूटी जाने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिहार पुलिस के सिपाही जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसके बाद परिजनों की मदद से जख्मी जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जख्मी सिपाही का इलाज किया गया है। परिजनों ने बताया कि आज स्कूल में ड्यूटी जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है।