वैर: वैर हंतरा सड़क मार्ग पर एंबुलेंस और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, दो जने गंभीर रूप से घायल
रविवार दोपहर 3:00 मिली जानकारी के अनुसार वैर हंतरा सड़क मार्ग पर एंबुलेंस और पिकअप की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दो जने घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर हलैना थाना पुलिस पहुंच गई। हलैन पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल हलैना में भर्ती कराया। घायल पिकअप सवार जीवद निवासी बताये।