ग्राम रातौर का देवेंद्र सेन अपनी पत्नी सोनम और भतीजे गिरीश के साथ सेन समाज के विवाह सम्मेलन में शामिल होने शिवपुरी दर्रोनी रोड़ पहुंचे थे।पंडाल में भोजन करते समय देवेंद्र ने कच्ची पूड़ी देखकर दूसरी ट्रे से पूड़ी देने की मांग की।इस पर कहासुनी शुरू हो गई।थोड़ी ही देर में जासी सेन, रामकिशन सेन,अंजू सेन और सोनू सेन ने गाली-गलौच करते हुए देवेंद्र पर हमला कर दिया